15 टन अवैध कोयला जब्त
25बीएचयू-15-जब्त किया गया अवैध कोयला.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापामारी कर लगभग 15 टन कोयला जब्त किया गया. इस बाबत ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घुटूवा व उरलूंग क्षेत्र स्थित दामोदर नदी तट पर अवैध कोयला जमा कर रखा गया था. छापामारी करने पहुंची पुलिस को […]
25बीएचयू-15-जब्त किया गया अवैध कोयला.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापामारी कर लगभग 15 टन कोयला जब्त किया गया. इस बाबत ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घुटूवा व उरलूंग क्षेत्र स्थित दामोदर नदी तट पर अवैध कोयला जमा कर रखा गया था. छापामारी करने पहुंची पुलिस को देख कर अवैध कोयला कारोबारी वहां से भाग निकले. जब्त कोयले को ट्रैक्टर से ओपी लाया गया. पुलिस ने कहा कि अवैध करोबारियों का पता लगा कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.