एसेंट ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

फोटो फाइल 25आर-बी-उत्कृष्ट प्रदर्शन करते वाले एसेंट ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राएंरामगढ़. थाना चौक सतकौड़ी टू कांप्लेक्स स्थित शैक्षणिक संस्था एसेंट ट्यूटोरियल्स से मार्गदर्शन प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओंे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्था के कुल 75 छात्र-छात्रा मार्ग दर्शन ले रहे थे. इनमें से विज्ञान के 45 तथा वाणिज्य के 30 छात्र-छात्रा थे. इनमें सभी छात्र-छात्रा सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:04 PM

फोटो फाइल 25आर-बी-उत्कृष्ट प्रदर्शन करते वाले एसेंट ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राएंरामगढ़. थाना चौक सतकौड़ी टू कांप्लेक्स स्थित शैक्षणिक संस्था एसेंट ट्यूटोरियल्स से मार्गदर्शन प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओंे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्था के कुल 75 छात्र-छात्रा मार्ग दर्शन ले रहे थे. इनमें से विज्ञान के 45 तथा वाणिज्य के 30 छात्र-छात्रा थे. इनमें सभी छात्र-छात्रा सफल रहे. 75 में से 72 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी व तीन ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की. विभिन्न विद्यालयों से परीक्षा दिये संस्था के अनिरुद्ध बनर्जी ने 94.4 प्रतिशत (विज्ञान), दिव्यांशु ने विज्ञान में 90.3 प्रतिशत, किंजल वडेरा ने वाणिज्य में 93 प्रतिशत, आशिका जैन ने वाणिज्य में 89 प्रतिशत, प्रेमा जोशी ने विज्ञान में 88.4 प्रतिशत, आरती धमीजा ने विज्ञान में 88.4 प्रतिशत, रिया सिंह ने वाणिज्य में 87 प्रतिशत, शशिता फिरदौस ने विज्ञान में 86 प्रतिशत, शुभम मित्तल ने विज्ञान में 85 प्रतिशत, अभिषेक कुमार ने विज्ञान में 84.8 प्रतिशत, पूजा अग्रवाल ने विज्ञान में 83.2 प्रतिशत, सुप्रिया सिंह ने विज्ञान में 82.8 प्रतिशत, रश्मि दूबे ने 82 प्रतिशत तथा रश्मि कुमारी ने वाणिज्य में 82 प्रतिशत अंक हासिल किया है. संस्था के निदेशक एन सिन्हा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version