अवैध कोयला मामले में केस दर्ज
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी द्वारा सोमवार को छापामारी कर जब्त किये गये 15 टन अवैध कोयला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जांच के बाद बरकाकाना (पतरातू) कांड संख्या 123/15, धारा 414 भादवि, 30 कोल मांइस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी द्वारा सोमवार को छापामारी कर जब्त किये गये 15 टन अवैध कोयला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जांच के बाद बरकाकाना (पतरातू) कांड संख्या 123/15, धारा 414 भादवि, 30 कोल मांइस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.