पोटंगा क्वायरी पर लुटेरों का हमला, फायरिंग

उरीमारी. उरीमारी ओपी क्षेत्र की पोटंगा क्वायरी में सोमवार की रात 1.30 बजे के आसपास डीजल लुटेरों ने धावा बोल दिया. इसी समय सीसीएल सुरक्षाकर्मियों का गश्ती दल वहां पहुंचा. लुटेरे नये शॉवेल (पीसी) मशीन से तेल निकालने की फिराक में थे. लुटेरे गश्ती दल को देख कर वहां से भाग गये. बाद में पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

उरीमारी. उरीमारी ओपी क्षेत्र की पोटंगा क्वायरी में सोमवार की रात 1.30 बजे के आसपास डीजल लुटेरों ने धावा बोल दिया. इसी समय सीसीएल सुरक्षाकर्मियों का गश्ती दल वहां पहुंचा. लुटेरे नये शॉवेल (पीसी) मशीन से तेल निकालने की फिराक में थे. लुटेरे गश्ती दल को देख कर वहां से भाग गये. बाद में पुन: क्वायरी के टॉप में स्थित ड्रिल मशीन के पास पहुंचे. गश्ती दल को देख कर लुटेरे भागने लगे. इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने लुटेरों पर निशाना साध कर दो गोलियां चलायी. इसके बाद सभी लुटेरे वहां से भाग गये. गश्ती दल में विंदेश्वरी, जाकिर, आनंद मंडल शामिल थे. इस बाबत सुरक्षा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद ने उरीमारी ओपी को लिखित जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version