भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

रामगढ़ : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने गुरुवार को रामगढ़ के निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय के भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ हजारीबाग के जिला व सत्र न्यायाधीश विमलेंदू भूषण मंगलमूर्ति भी थे. मुख्य न्यायाधीश को निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

रामगढ़ : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने गुरुवार को रामगढ़ के निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय के भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ हजारीबाग के जिला व सत्र न्यायाधीश विमलेंदू भूषण मंगलमूर्ति भी थे.

मुख्य न्यायाधीश को निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही जिला के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बन रहे हाजत के बगल में प्रस्तावित कार पार्किग को दूसरी ओर ले जाने का निर्देश दिया.

निर्माणाधीन परिसर के मुख्य सड़क को 25 फुट से बढ़ा कर 40 से 45 फुट करने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश ने घूम-घूम कर निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन का निरीक्षण किया. बताया गया कि इस वर्ष नवंबर-दिसंबर माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

मौके पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी : मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय प्रकाश टाटिया के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसपी अनीश गुप्ता, व्यवहार न्यायालय हजारीबाग के निबंधक शैलेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी आसफ अली, सीओ ललन कुमार, मुखिया भोलानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार राणा ने भवन निर्माण की प्रगति व प्लान के बाबत मुख्य न्यायाधीश श्री टाटिया को विस्तृत जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version