मंत्री ने शिल्पी को सम्मानित किया
ग्राफिक कला विषय प्रिंट व पेंटिंग के लिए मिला सम्मान फोटो फाइल 26आर-शिल्पी.रामगढ़. कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से रामगढ़ की शिल्पी को रांची में 25 मई को कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने सम्मानित किया. मौके पर विभाग के सचिव अविनाश कुमार सिंह व निदेशक अनिल […]
ग्राफिक कला विषय प्रिंट व पेंटिंग के लिए मिला सम्मान फोटो फाइल 26आर-शिल्पी.रामगढ़. कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से रामगढ़ की शिल्पी को रांची में 25 मई को कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने सम्मानित किया. मौके पर विभाग के सचिव अविनाश कुमार सिंह व निदेशक अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे. शिल्पी को ग्राफिक कला विषय प्रिंट व पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया. शिल्पी के पति संजय कुमार सीसीएल में कार्यरत हैं. शिल्पी ने 1996 में मैट्रिक व 1998 में इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीएफए की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की. उसने खैरागढ़ विश्वविद्यालय से ग्राफिक कला में 2004 में एमएफए की डिग्री हासिल की. शिल्पी आदर्श विद्या मंदिर चास-बोकारो में फाइन आर्ट शिक्षक के रूप में भी कार्य कर चुकी है.