महिला की ने खुदकुशी, जांच शुरू
फोटो फाइल 26आर-डी- अस्पताल के समक्ष जमी भीड़.रामगढ़. गोलपार निवासी रेखा देवी (35 वर्ष, पति उमेश साह) ने खुदकुशी कर ली. घटना के मौके पर रेखा देखी के पांच वर्षीय पुत्र पीयूष व दो वर्षीय पुत्री पायल मौजूद थे. घटना मंगलवार दोपहर की है. रेखा के पंखा से लटकने की जानकारी मिलने पर पड़ोसी उसे […]
फोटो फाइल 26आर-डी- अस्पताल के समक्ष जमी भीड़.रामगढ़. गोलपार निवासी रेखा देवी (35 वर्ष, पति उमेश साह) ने खुदकुशी कर ली. घटना के मौके पर रेखा देखी के पांच वर्षीय पुत्र पीयूष व दो वर्षीय पुत्री पायल मौजूद थे. घटना मंगलवार दोपहर की है. रेखा के पंखा से लटकने की जानकारी मिलने पर पड़ोसी उसे पंखे से उतार कर गोला रोड स्थित ओम हेल्थ केयर अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस अनि ममता कुमारी सदलबल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस संबंध में मृतका का पुत्र पीयूष ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने पहले साड़ी को गले में बांधा फिर साड़ी को पंखा में बांध कर लटक गयी. रेखा का पति उमेश साह ठेला पर चना आदि की ब्रिकी कर जीविका चलाने का काम करता है. पुलिस मौत की जांच कर रही है.