अवैध कनेक्शनों को बंद किया गया

26बीएचयू-13-बंद किया जा रहा अवैध कनेक्शन.भुरकुंडा. पतरातू डैम से बरकाकाना व रामगढ़ क्षेत्र को जानेवाली जलापूर्ति की मोटी पाइप लाइन में जगह-जगह किये गये अवैध कनेक्शनों को मंगलवार को अभियान चला कर बंद किया गया. अभियान का नेतृत्व बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह कर रहे थे. सयाल मोड़ क्षेत्र, लपंगा, चोरधरा, चैनगड़ा आदि इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:04 PM

26बीएचयू-13-बंद किया जा रहा अवैध कनेक्शन.भुरकुंडा. पतरातू डैम से बरकाकाना व रामगढ़ क्षेत्र को जानेवाली जलापूर्ति की मोटी पाइप लाइन में जगह-जगह किये गये अवैध कनेक्शनों को मंगलवार को अभियान चला कर बंद किया गया. अभियान का नेतृत्व बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह कर रहे थे. सयाल मोड़ क्षेत्र, लपंगा, चोरधरा, चैनगड़ा आदि इलाकों में अभियान चला कर अवैध कनेक्शनों को बंद किया गया. एसओसी ने कहा कि अवैध कनेक्शनों को बंद करने के बाद आगे संबंधित क्षेत्र में पानी पहुंचने लगा है. कहा कि सीसीएल क्षेत्र में कार्यरत कोयला मजदूरों, विस्थापित ग्रामीणों समेत सभी लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के प्रति प्रबंधन गंभीर है. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version