हाई पावर कमेटी की अनुशंसा लागू करें
एजेएसएस के केंद्रीय महासचिव वाशरी पीओ से मिले फोटो फाइल : 26 चितरपुर एफ पीओ से मिलते एजेएसएस के केंद्रीय महासचिवरजरप्पा. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी में कार्यरत क्लीनिंग मजदूरों के साथ पीओ वीके झा से मुलाकात की. इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि […]
एजेएसएस के केंद्रीय महासचिव वाशरी पीओ से मिले फोटो फाइल : 26 चितरपुर एफ पीओ से मिलते एजेएसएस के केंद्रीय महासचिवरजरप्पा. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी में कार्यरत क्लीनिंग मजदूरों के साथ पीओ वीके झा से मुलाकात की. इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि अबतक क्लीनिंग मजदूरों को पुरानी मजदूरी का ही भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की हाइपावर कमेटी ने कुछ माह पूर्व असंगठित मजदूरों की मजदूरी के भुगतान के लिए गाइडलाइन तय की है. उन्होंने पीओ से मजदूरों के संबंध में कोल इंडिया के हाई पावर कमेटी की अनुशंसा को लागू करने की मांग की है. पीओ श्री झा ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय से आदेश मिलते ही अनुशंसा को लागू किया जायेगा. उधर, एजेएसएस के रवींद्र प्रसाद वर्मा व लुकेश्वर चौधरी ने मजदूरों को मेडिकल सुविधा देने, नियमित मजदूरी भुगतान करने, मजदूरों को पहचान पत्र देने व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी.