मजदूरों की समस्याओं पर विमर्श
महाप्रबंधक व आरकेएमयू के बीच बैठक26बीएचयू-18-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बरका-सयाल महाप्रबंधक व आरकेएमयू के बीच कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं को उठाया. इसमें क्वार्टर रिपेयरिंग, विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल, मजदूरों की पदोन्नति, उरीमारी-भुरकुंडा के जर्जर मुख्य मार्ग को बनाने, जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने व कॉलोनियों […]
महाप्रबंधक व आरकेएमयू के बीच बैठक26बीएचयू-18-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बरका-सयाल महाप्रबंधक व आरकेएमयू के बीच कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं को उठाया. इसमें क्वार्टर रिपेयरिंग, विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल, मजदूरों की पदोन्नति, उरीमारी-भुरकुंडा के जर्जर मुख्य मार्ग को बनाने, जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने व कॉलोनियों में प्रकाश की व्यवस्था करने की मांगें प्रमुख थीं. प्रबंधन द्वारा यूनियन को आश्वस्त किया गया उक्त मांगें प्रबंधन की प्राथमिकता सूची में है. बैठक में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, एसओपी वीएसपी सिन्हा, नारायण स्वामी, यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, विद्युत प्रकाश लाल, एसएन प्रसाद, राम किंकर सिंह, शशि भूषण सिंह, पप्पू सिंह, अमित कुमार, रामाकांत दुबे, साधु यादव आदि उपस्थित थे.