पीएम का पुतला जलाया गया
26बीएचयू-17-पुतला जलाते लोग.उरीमारी. सीटू के बैनर तले मंगलवार को सयाल के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. सीटू के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार श्रम कानूनों को खत्म करने पर लगी हुई है. देसी, विदेशी उद्योगपतियों का लाकर मजदूरों का हक मारना चाहती है. जमीन […]
26बीएचयू-17-पुतला जलाते लोग.उरीमारी. सीटू के बैनर तले मंगलवार को सयाल के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. सीटू के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार श्रम कानूनों को खत्म करने पर लगी हुई है. देसी, विदेशी उद्योगपतियों का लाकर मजदूरों का हक मारना चाहती है. जमीन अधिग्रहण बिल लाकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत में महंगाई बढ़ रही है. सरकार पूंजीपतियों को प्राथमिकता दे रही है. मौके पर राज्य संयुक्त सचिव आरपी सिंह चंदेल, रामगढ़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह, बासुदेव साव, प्रभु पासवान, महेंद्र सिंह, गया प्रसाद, दशरथ सिंह, पच्चू राम, नरेश नायक, बृजनंदन पासवान, किशोर नायक, मनोज करमाली, देवनारायण कोल, सुशील कुमार, विनय सिंह, मो खलील, सुंदर लाल, कृष्णकांत बेहरा, महेश सिंह, मुख्तार अहमद आदि उपस्थित थे.