कुओं का कार्य 15 से पहले पूरा करें
26बीएचयू-26-बैठक करते बीडीओ.पतरातू. पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने अपने कार्यालय में पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा, इंदिरा आवास, 13 वीं वित्त आयोग योजना व पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत सेवकों को सख्त निर्देश […]
26बीएचयू-26-बैठक करते बीडीओ.पतरातू. पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने अपने कार्यालय में पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा, इंदिरा आवास, 13 वीं वित्त आयोग योजना व पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत सेवकों को सख्त निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत बन रहे कुओं का कार्य हर हाल में 15 जून से पहले पूरा कर रिपोर्ट सौंपे. इंदिरा आवास के लाभुकों का सत्यापन कर किस्त की राशि निर्गत करने का काम करें. राशन कार्ड का सत्यापन कार्य दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा कर्मियों का तीन महीने का मानदेय निर्गत किया जा चुका है. बैठक में जेइ रंजीत बहादुर, बीपीओ प्रदीप राम आदि उपस्थित थे.