भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को मदर्स डे मनाया गया. समारोह का उदघाटन रीता देवी, जूलेखा खातून, प्राचार्या सोनी अशोक शुक्ला, करुण राजगढ़िया ने किया.
समारोह की शुरुआत बच्चों ने मातृ वंदना से की. शिक्षक विजय पुरी ने मां को समर्पित कविता का पाठ किया. शिक्षिका रीतिका व साधना ने मेरा सूरज है तू, मेरा चंदा है तू गीत गा कर बच्चों के प्रति असीम प्रेम का गुणगान किया.
बच्चों ने गीत मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी गा कर मां की आंखों को नम कर दिया. माताओं के बीच प्रतियोगिता भी करायी गयी. मदर अर्थ का खिताब ललिता देवी, मदर वर्ल्ड का खिताब पूनम देवी व मदर यूनिवर्स का खिताब उषा देवी को दिया गया.