अपहरण कांड का अभियुक्त गिरफ्तार
सोनडीमरा : बरलंगा थाना पुलिस ने बीती रात सरगडीह में छापामारी कर वारंटी बसंत सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी शिवप्रकाश ने बताया कि अभियुक्त सरायकेला में अपहरण कांड में शामिल था. न्यायालय ने उस पर वारंट जारी किया था.
सोनडीमरा : बरलंगा थाना पुलिस ने बीती रात सरगडीह में छापामारी कर वारंटी बसंत सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
थाना प्रभारी शिवप्रकाश ने बताया कि अभियुक्त सरायकेला में अपहरण कांड में शामिल था. न्यायालय ने उस पर वारंट जारी किया था.