बाक्स में) बाल विवाह न करेंगे न करने देंगे

27बीएचयू-5-गोष्ठी में उपस्थित लड़कियां.लुरूंगा में बालिकाओं ने ली शपथ.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड की गरसुल्ला पंचायत क्षेत्र के ग्राम लुरूंगा में बाल विवाह विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बालिकाओं ने शपथ लिया कि वे न तो बाल विवाह करेंगी, न ही किसी को करने देंगी. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह समाज का अभिशाप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

27बीएचयू-5-गोष्ठी में उपस्थित लड़कियां.लुरूंगा में बालिकाओं ने ली शपथ.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड की गरसुल्ला पंचायत क्षेत्र के ग्राम लुरूंगा में बाल विवाह विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बालिकाओं ने शपथ लिया कि वे न तो बाल विवाह करेंगी, न ही किसी को करने देंगी. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह समाज का अभिशाप है. अशिक्षा के कारण बाल विवाह जैसी प्रथा आज भी हमारे समाज में विद्यमान है. इसे रोकने के लिए बालिका शिक्षा जरूरी है. बाल विवाह जैसी बुराइयों को रोकने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि बाल विवाह बालिकाओं के विकास में एक बड़ी बाधा है. समाज के लोगों को भी इसके खिलाफ खड़े होने की जरूरत है. मौके पर स्वराज फाउंडेशन के अजय रंजन, सुनील तिर्की, रमेश महतो, पूनम कुमारी, पिंकी कुमारी, पायल, पूजा, मालती, ममता, हरली देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version