सीओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक की
फोटो फाइल 27पीटीआर-ए में बैठक करते सीओपतरातू. पतरातू अंचल कार्यालय में सीओ रितेश जायसवाल ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में दाखिल खारिज के संबंध में चर्चा के बाद आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये. बैठक में जीरो प्लॉट इंट्री के प्रगति की समीक्षा की गयी व प्रगति प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया […]
फोटो फाइल 27पीटीआर-ए में बैठक करते सीओपतरातू. पतरातू अंचल कार्यालय में सीओ रितेश जायसवाल ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में दाखिल खारिज के संबंध में चर्चा के बाद आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये. बैठक में जीरो प्लॉट इंट्री के प्रगति की समीक्षा की गयी व प्रगति प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीआ शिबू उरांव, अरुण जायसवाल, रामचंद्र रविदास, मंजू रविदास, दशरथ प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.