मजदूर नेता सुशांत मिश्रा का निधन, शोक
विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया फोटो फाइल 27आर-सुशांत मिश्रा.रामगढ़. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता सुशांत मिश्रा (72 वर्ष) का निधन बुधवार को उनके रांची रोड स्थित आवास पर हो गया. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को ही वे इलाज करा कर दिल्ली से लौटे थे. […]
विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया फोटो फाइल 27आर-सुशांत मिश्रा.रामगढ़. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता सुशांत मिश्रा (72 वर्ष) का निधन बुधवार को उनके रांची रोड स्थित आवास पर हो गया. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को ही वे इलाज करा कर दिल्ली से लौटे थे. सुशांत मिश्रा राकोमसं खलारी-डकरा एरिया के पूर्व सचिव थे. इसके बाद वे राकोमसं ददई गुट के सीसीएल जोन के सचिव थे. सुशांत मिश्रा लेबर लॉ के अच्छे जानकार थे. सुशांत मिश्रा ने युवा कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत हजारीबाग से की थी. उन्होंने मजदूर यूनियन की राजनीति रामगढ़ से प्रारंभ की थी. सुशांत मिश्रा युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतनु मिश्रा के पिता थे. सुशांत मिश्रा का अंतिम संस्कार बुधवार की शाम रामगढ़ के दामोदर नद के तट पर किया गया. सुशांत मिश्रा को उनके छोटे पुत्र शांतनु मिश्रा ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के मौके पर दामोदर नद के तट पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता व शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. उनके निधन पर अनेक नेताओं व लोगों ने शोक व्यक्त किया है.