बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों लोग घायल

बस पर सवार लोग चटकपुर, रातू रांची से मुंडन कार्यक्रम के लिए रजरप्पा जा रहे थे चार को रिम्स भेजा गयाफोटो फाइल 27आर-ई-दुर्घटनाग्रस्त वाहन.रामगढ़. कोठार फोरलेन मोड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रेलर (एनएल01जी-2906) व सिटी राइड बस (जेएच01एन-7761) में टक्कर हो गयी. इसमें सुनीता देवी (25 वर्ष, पति संतोष प्रसाद), वीणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:05 PM

बस पर सवार लोग चटकपुर, रातू रांची से मुंडन कार्यक्रम के लिए रजरप्पा जा रहे थे चार को रिम्स भेजा गयाफोटो फाइल 27आर-ई-दुर्घटनाग्रस्त वाहन.रामगढ़. कोठार फोरलेन मोड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रेलर (एनएल01जी-2906) व सिटी राइड बस (जेएच01एन-7761) में टक्कर हो गयी. इसमें सुनीता देवी (25 वर्ष, पति संतोष प्रसाद), वीणा देवी (30 वर्ष, पति मनोज प्रसाद), रिंकी देवी (30 वर्ष) व उपास साव (35 वर्ष, पिता स्व लालजीत साव) को प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, इंदू कुमार गुप्ता (26 वर्ष, पिता शिवनाथ प्रसाद पलामू), संतोष कुमार (25 वर्ष, पिता बीएन प्रसाद), लकी कुमार (आठ वर्ष, पिता विक्की साव), पूनम देवी (25 वर्ष, पति दिलीप प्रसाद), निकी कुमारी (10 वर्ष, पिता संतोष प्रसाद), दीपक साव (35 वर्ष, पिता स्व रामलगन साव), इरफान, उर्मिला देवी (29 वर्ष, पति सुरेश साव), अमित कुमार (19 वर्ष, पिता सुरेश प्रसाद), अंजनी कुमारी व सुरेश साव (32 वर्ष, पिता रामजीत साव) का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल, रामगढ़ में करने के बाद छोड़ दिया गया. घटना उस समय हुई, जब सिटी राइड बस गलत साइड से फोरलेन में ट्रेलर के सामने आ गयी. हालांकि ट्रेलर चालक ने बस को दुर्घटना से बचाने का काफी प्रयास किया. इसी प्रयास में ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को रोड से सटे खेत में उतार दिया. बावजूद बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. बस पर सवार लोग चटकपुर, रातू रांची से मुंडन कार्यक्रम के लिए रजरप्पा जा रहे थे. घटना के बाद बस चालक दिलावर अंसारी, ट्रेलर चालक व खलासी वहां से भाग गये. सूचना पर रामगढ़ पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया.

Next Article

Exit mobile version