घाटो : 12 बजे तक ठप रहा कोयला परिवहन
फोटो – 28 घाटो-1 केदला हाउसिंग मोड़ के समीप सड़क जाम किये कुरमी विकास मोरचा के समर्थक घाटोटांड़.राज्य के कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कुरमी विकास मोरचा ने झारखंड बंद का आह्वान किया था. इसके तहत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला हाउसिंग मोड़ के […]
फोटो – 28 घाटो-1 केदला हाउसिंग मोड़ के समीप सड़क जाम किये कुरमी विकास मोरचा के समर्थक घाटोटांड़.राज्य के कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कुरमी विकास मोरचा ने झारखंड बंद का आह्वान किया था. इसके तहत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला हाउसिंग मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण सुबह छह बजे से दिन के 12 बजे तक आवागमन बाधित रहा. बंद के कारण कोयला परिवहन व यात्रायात 12 बजे तक पूर्णत: ठप रहा. कोलियरियों व कार्यालयों में कामकाज सामान्य दिनों की तरह हुआ. बंद करानेवालों में किशुन महतो, मदन महतो, वासुदेव महतो, दासो प्रसाद महतो, बैजनाथ महतो, मोहन महतो, विनोद महतो, गिरधारी महतो, तेजलाल महतो, मंगर महतो, नागेश्वर महतो, भीम महतो, बालेश्वर महतो, अनुज महतो आदि शामिल थे.