लीड के साथ) गंगा दशहरा पर दामोदर नद की पूजा

28बीएचयू-7-पूजा में शामिल लोग.उरीमारी. गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर उरीमारी के गौरी शंकर दामोदर नद घाट पर पूजा -अर्चना की गयी. बताया गया कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन ही भागीरथ को धरती पर गंगा को लाने के अपने प्रयास में सफलता मिली थी. गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ ने लोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

28बीएचयू-7-पूजा में शामिल लोग.उरीमारी. गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर उरीमारी के गौरी शंकर दामोदर नद घाट पर पूजा -अर्चना की गयी. बताया गया कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन ही भागीरथ को धरती पर गंगा को लाने के अपने प्रयास में सफलता मिली थी. गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ ने लोक कल्याण के लिए कई कष्ट सहे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश करमाली ने पूजा की. श्री करमाली ने कहा कि हम सबों को अपने क्षेत्र के नदियों, जलाशयों को शुद्ध व पवित्र रखने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि यह हमारे जीवन के लिए उपयोगी बन रहें. मौके पर योगेश बेदिया, रामा शंकर शाही, सुरेश करमाली, जितेंद्र यादव, अवधेश सिंह, मेघन यादव, देवदत्त गुप्ता, तालो हांसदा, सुरेश प्रजापति, मंगल प्रजापति, कार्तिक मांझी, सिकंदर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version