मांडू. प्रखंड अंतर्गत करमा दक्षिणी में प्रेरक चयन को लेकर हुई आमसभा में अनियमितता बरते जाने को लेकर उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा समेत कई ग्रामीणों ने गुरुवार को बीडीओ जयकुमार राम को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उपमुखिया ने कहा है कि विगत 25 मई के दिन करमा मध्य विद्यालय में प्रेरक चयन को लेकर आमसभा बुलायी गयी थी. जिसमें बिना पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में दो प्रेरक का चयन कर लिया गया. इधर, पंचायत के पूर्व साक्षरताकर्मी मो कमरुल हसन ने भी बीडीओ को आवेदन देकर नव चयनित प्रेरक का चयन रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मैं पूर्व से करमा दक्षिणी में साक्षरताकर्मी के रूप में काम कर रहा हूं. इसके बावजूद आमसभा के दौरान लोगों ने अपने मन से पे्ररक के रूप में एक महिला का चयन कर लिया. जबकि दूसरा प्रेरक के रूप में करमा उवि के शिक्षक अशोक प्रसाद गुप्ता का चयन टॉस करवा कर किया गया है. मामले को लेकर जन प्रतिनिधि समेत कई ग्रामीणों ने बीडीओ से करमा दक्षिणी में पुन: आमसभा कराने की मांग की है.
करमा दक्षिणी में पुन: आमसभा कराने की मांग
मांडू. प्रखंड अंतर्गत करमा दक्षिणी में प्रेरक चयन को लेकर हुई आमसभा में अनियमितता बरते जाने को लेकर उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा समेत कई ग्रामीणों ने गुरुवार को बीडीओ जयकुमार राम को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उपमुखिया ने कहा है कि विगत 25 मई के दिन करमा मध्य विद्यालय में प्रेरक चयन को लेकर आमसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement