युवा ब्रह्मर्षि परिषद ने गंगा दशहरा पर की पूजा
28आर-डी-पूजा करते युवा ब्रह्मर्षि परिषद के सदस्य व पदाधिकारी.रामगढ़. बिजुलिया स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला में गुरुवार को गंगा दशहरा के पवित्र मौके पर युवा ब्रह्मर्षि परिषद द्वारा सत्य नारायण पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान युवाओं ने संगठन की एकता पर जोर देने की वकालत […]
28आर-डी-पूजा करते युवा ब्रह्मर्षि परिषद के सदस्य व पदाधिकारी.रामगढ़. बिजुलिया स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला में गुरुवार को गंगा दशहरा के पवित्र मौके पर युवा ब्रह्मर्षि परिषद द्वारा सत्य नारायण पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान युवाओं ने संगठन की एकता पर जोर देने की वकालत की. मौके पर मनोज कुमार शर्मा, हृदय शर्मा, अनिल कुमार, संतोष तिवारी, आलोक सिंह सोनू, संजीव ठाकुर, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, टीयस राय, धीरज सिंह, विकास रंजन, शशि रंजन, संदीप राय, चंदन चौधरी आदि मौजूद थे.