सेल संचालन कमेटी के गठन का विरोध

नवयुवक रैयत विस्थापित समिति की बैठक 28बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. नव युवक रैयत विस्थापित समिति पोटंगा पंचायत की बैठक मनोज मुंडा की अध्यक्षता में शिव मंदिर प्रांगण पोटंगा में हुई. बैठक में न्यू बिरसा परियोजना में रोड सेल का संचालन समिति द्वारा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पिछले दिनों सेल संचालन कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:05 PM

नवयुवक रैयत विस्थापित समिति की बैठक 28बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. नव युवक रैयत विस्थापित समिति पोटंगा पंचायत की बैठक मनोज मुंडा की अध्यक्षता में शिव मंदिर प्रांगण पोटंगा में हुई. बैठक में न्यू बिरसा परियोजना में रोड सेल का संचालन समिति द्वारा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पिछले दिनों सेल संचालन कमेटी के गठन का विरोध किया गया. कहा गया कि पोटंगा विस्थापित गांव से प्रमुख लोगों को शामिल कर समिति का विस्तार किया जायेगा. साथ ही पोटंगा उरीमारी, गरसुल्ला पंचायत के लोगों की सेल में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में गणेश गंझू, लालू मुंडा, चंद्रदेव मुंडा, सत्येंद्र मुंडा, मंगरा गंझू, विंदेश्वर मुंडा, मनोज सिंह, शिव शंकर मुंडा, अजय गंझू, धर्मनाथ मुंडा, रतन मुंडा, जग्गू पाहन, कोल्हा पाहन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version