महाप्रबंधक के साथ बीसीकेयू की बैठक
उरीमारी. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन व बरका-सयाल महाप्रबंधक के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक हुई. बैठक में सयाल क्षेत्रीय अस्पताल की दुर्दशा, सयाल भुरकुंडा के आवासीय कॉलोनी के ओवरहेड बिजली तार को बदलने, आवासीय कॉलोनी की मरम्मत करते, तारफेल्टिंग करने, नीचे धौड़ा भुरकुंडा में पानी समस्या का निदान व उरीमारी से भुरकुंडा तक मेन […]
उरीमारी. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन व बरका-सयाल महाप्रबंधक के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक हुई. बैठक में सयाल क्षेत्रीय अस्पताल की दुर्दशा, सयाल भुरकुंडा के आवासीय कॉलोनी के ओवरहेड बिजली तार को बदलने, आवासीय कॉलोनी की मरम्मत करते, तारफेल्टिंग करने, नीचे धौड़ा भुरकुंडा में पानी समस्या का निदान व उरीमारी से भुरकुंडा तक मेन रोड को बनवाने की मांग रखी गयी. बैठक में एसओपी वीएसपी सिन्हा, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश नायक, मो खलील, बृजनंदन पासवान, देवनारायण कोल, दशरथ सिंह, महेश सिंह, अखिलेश सिंह, महेंद्र गंझू, सिकंदर कुमार, मनोज करमाली, अमित कुमार, सोमारू सिंह, सुंदर लाल साव, लखन हांसदा आदि उपस्थित थे.