दामोदर को स्वच्छ बनाने का संकल्प
28बीएचयू-6-पूजा में शामिल लोग.भुरकुंडा. गंगा दशहरा के अवसर पर युगांतर भारती जल जागरूकता अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दामोदर नदी व नलकारी नदी के मिलन स्थल सौंदा दोमुहान तट पर पूजा -अर्चना की. मौके पर लोगों ने नदियों को स्वच्छ व पवित्र रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राकेश भास्कर ने कहा […]
28बीएचयू-6-पूजा में शामिल लोग.भुरकुंडा. गंगा दशहरा के अवसर पर युगांतर भारती जल जागरूकता अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दामोदर नदी व नलकारी नदी के मिलन स्थल सौंदा दोमुहान तट पर पूजा -अर्चना की. मौके पर लोगों ने नदियों को स्वच्छ व पवित्र रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राकेश भास्कर ने कहा कि दामोदर नदी झारखंड की जीवन रेखा है. वर्तमान में यह सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में शामिल हो चुकी है. हम सबों को मिल कर ठोस पहल करते हुए नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर राजेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, योगेश दांगी, सुमन सिंह, डब्ल्यू पांडेय, राम सुंदर सिंह, सरोज राणा, प्रेम कुमार प्रसाद, भोला सिंह, नारायण चंद्र भौमिक, दीनबंधु सिंह, सुरेश उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, शंकर विश्वकर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शशिभूषण तिवारी, नरेश जायसवाल, संजय पांडेय, अजय पासवान, देवेंद्र सिंह, जेपी पांडेय, जुगल नायक, लालमुनी ठाकुर, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे.