12 छात्र-छात्राओं को 10 सीजीपीए

फोटो फाइल 28आर-के-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा.रामगढ़. आर्मी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. विद्यालय के कुल 83 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से सभी छात्र-छात्रा उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. विद्यालय के 12 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 11:05 PM

फोटो फाइल 28आर-के-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा.रामगढ़. आर्मी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. विद्यालय के कुल 83 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से सभी छात्र-छात्रा उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. विद्यालय के 12 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. छह छात्र-छात्राओं को 9.8 सीजीपीए, दो को 9.4 सीजीपीए,सात को 9.2 सीजीपीए तथा चार छात्र-छात्राओं ने 9.0सीजीपीए हासिल किया है. 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में पार्थ हेतमसरिया, आकांक्षा स्नेह, रितिक आंनद, प्रियेश, रिषभ जैन, यश अग्रवाल,, योगेश शुक्ला, आयुश जैन, फिरदौस तथा सोनाक्षी अग्रवाल शामिल हैं. छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिग्रेडियर केबीके केशब, प्राचार्य संध्या रानी मरेला ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version