महापंचायत के लिए गांवों का दौरा किया

पीटीपीएस में पांच जून को है पीटीपीएस बचाओ महापंचायत भुरकुंडा. पांच जून को पीटीपीएस में आयोजित पीटीपीएस बचाओ महापंचायत की तैयारी के लिए झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांवों का दौरा किया. प्रखंड के रसदा, लबगा, किन्नी, आरासाह, जराद, गेगदा व बरघुटूवा का दौरा कर ग्रामीणों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

पीटीपीएस में पांच जून को है पीटीपीएस बचाओ महापंचायत भुरकुंडा. पांच जून को पीटीपीएस में आयोजित पीटीपीएस बचाओ महापंचायत की तैयारी के लिए झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांवों का दौरा किया. प्रखंड के रसदा, लबगा, किन्नी, आरासाह, जराद, गेगदा व बरघुटूवा का दौरा कर ग्रामीणों को महापंचायत की सफलता के लिए एकजुट किया गया. दुर्गाचरण प्रसाद ने बताया कि महापंचायत में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पीटीपीएस को बचाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी. ग्रामीणों को अधिकार दिला कर रहेंगे. दौरे में अनिल खरवार, रवि साव, मनोज साव, सुनील मुंडा, अनिल मुंडा, मुकेश सिंह, रंजीत सिंह, अनिल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सुलेंद्र करमाली, सूरज करमाली, पवन मुंडा, उमेश मुंडा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version