छह छात्रों को मिला 10 सीजीपीए

डीएवी आरा फोटो फाइल संख्या 29 कुजू ए : डीएवी आरा के सफल परीक्षार्थी कुजू.डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, आरा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय से 106 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. विद्यालय के छह विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. इसमें राहुल कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:04 PM

डीएवी आरा फोटो फाइल संख्या 29 कुजू ए : डीएवी आरा के सफल परीक्षार्थी कुजू.डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, आरा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय से 106 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. विद्यालय के छह विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. इसमें राहुल कुमार, विशाल राज, विक्की कालिंदी, सतीश कुमार वर्मा, सतनाम कुमार मेहता व मोहित कुमार शामिल हैं. अमित कुमार 9.8, कृष्णा शर्मा, रितुल बनर्जी व शहरयार आरिफ ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय के टॉप टेन में स्थान बनाया. विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य आरके राय ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version