बाक्स) हाथियों ने पार्क के गेट को किया क्षतिग्रस्त

फोटो फाइल : 29 चितरपुर एफ जंगल में विचरण करते हाथीगोला.गोला वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का उत्पात चरम पर है. गुरुवार की रात हाथियों ने पूरबडीह स्थित डियर सॉफ्ट पार्क के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि हाथियों के झुंड में एक दर्जन हाथी हैं. इसमें तीन -चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

फोटो फाइल : 29 चितरपुर एफ जंगल में विचरण करते हाथीगोला.गोला वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का उत्पात चरम पर है. गुरुवार की रात हाथियों ने पूरबडीह स्थित डियर सॉफ्ट पार्क के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि हाथियों के झुंड में एक दर्जन हाथी हैं. इसमें तीन -चार छोटे-छोटे बच्चे हंै. शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाते हैं और उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं. हाथियों ने गांव के दर्जनों किसानों की फसलों को भी रौंद डाला. बताते चले कि हाथियों ने गत दिन हाथियों ने डभातू निवासी सुकेंद्र कुमार व कुम्हरदगा निवासी अमर कुमार को पटक कर घायल कर दिया था. आये दिन हाथियों के गांव में आने से ग्रामीण डरे – सहमे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों की अवैध कटाई व पत्थरों के अवैध उत्खनन से हाथियों का आश्रय जंगल से छीन गया है. फलस्वरूप हाथी गांव की ओर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version