ट्रक व कार में टक्कर, तीन घायल

रामगढ़. फोरलेन कांकेबार में गुरुवार की रात जायलो (कार जेएच01बीए-0156) व ट्रक (सीजी04जेए-1511 ) के बीच टक्कर हो गयी. घटना में रांची निवासी महेंद्रा जायलो सवार राकेश कुमार, प्रमोद कुमार व एक अन्य घायल हो गये. राकेश का प्राथमिक उपचार सदर में करने के बाद रांची रेफर किया गया. वहीं दो अन्य को हल्की चोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:04 PM

रामगढ़. फोरलेन कांकेबार में गुरुवार की रात जायलो (कार जेएच01बीए-0156) व ट्रक (सीजी04जेए-1511 ) के बीच टक्कर हो गयी. घटना में रांची निवासी महेंद्रा जायलो सवार राकेश कुमार, प्रमोद कुमार व एक अन्य घायल हो गये. राकेश का प्राथमिक उपचार सदर में करने के बाद रांची रेफर किया गया. वहीं दो अन्य को हल्की चोट आयी है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लायी है.