मनरेगा मजदूर घायल, अपोलो रेफर

चितरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में कुआं में काम करने के दौरान मनरेगा मजदूर ओमप्रकाश राम घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्तर में इलाज कराने के बाद अपोलो रेफर कर दिया गया है. जहां इसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार डिगेश्वर महतो के मनरेगा कुआं में मजदूर काम कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:04 PM

चितरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में कुआं में काम करने के दौरान मनरेगा मजदूर ओमप्रकाश राम घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्तर में इलाज कराने के बाद अपोलो रेफर कर दिया गया है. जहां इसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार डिगेश्वर महतो के मनरेगा कुआं में मजदूर काम कर रहा था. इस बीच कुएं के ऊपर से मजदूर के सिर में मिट्टी गिर गयी. जिससे वह घायल हो गया. अन्य मजदूरों के सहायता से उसे कुआं से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसे गहरी चोट लगी है उसके ऑपरेशन में लगभग दो, ढ़ाई लाख रुपये खर्च का अनुमान बताया गया है. इस बाबत आजसू के रमेश कुमार दांगी ने प्रशासन से मजदूर को इलाज का खर्च देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version