भागवत कथा सुनने से शांति मिलती है: निमाई जी महाराज
30 कुजू: भागवत कथा सुनाते निमाई जी महाराज. बलसगरा. भागवत कथा सुनने से मनुष्य को शांति मिलती है. इसकी महिमा अपार है. उक्त बातें अयोध्या से आये निमाई जी महाराज ने रबोध में आयोजित भागवत कथा आयोजन के तीसरे दिन प्रवचन में कही. उन्होंने कथा के दौरान सुखदेव जी महाराज, वशिष्ठ जी महाराज के जन्म […]
30 कुजू: भागवत कथा सुनाते निमाई जी महाराज. बलसगरा. भागवत कथा सुनने से मनुष्य को शांति मिलती है. इसकी महिमा अपार है. उक्त बातें अयोध्या से आये निमाई जी महाराज ने रबोध में आयोजित भागवत कथा आयोजन के तीसरे दिन प्रवचन में कही. उन्होंने कथा के दौरान सुखदेव जी महाराज, वशिष्ठ जी महाराज के जन्म के बारे में कथा के माध्यम से उपस्थित लोगों को सुनाया. भागवत कथा के संयोजक देव नारायण गंझू ने बताया कि 3 व 4 जून की शाम पुरी के शंकराचार्य जगत गुरु निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जायेगा. पांच जून की सुबह 10:30 बजे से शंकराचार्य द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में देव नारायण गंझू, सुभाष गिरि, सुमित सिंह, बबलू सिंह, उपेंद्र सिंह, सिकंदर भुइयां, अजीत सिंह, अविनाश गिरि, धीरज सिंह, शम्मी सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.