रोशन संरक्षक व अमरलाल बने अध्यक्ष
30 चितरपुर ए. कमेटी के नये सदस्य व अन्यगोला. गोला प्रखंड सभागार में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की पुनर्गठन को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक की गयी. अध्यक्षता सखीचंद राम दांगी व संचालन सुंदरलाल महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति पदाधिकारी रतन प्रसाद व समाजसेवी चंद्रशेखर महतो उपस्थित थे. इस दौरान […]
30 चितरपुर ए. कमेटी के नये सदस्य व अन्यगोला. गोला प्रखंड सभागार में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की पुनर्गठन को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक की गयी. अध्यक्षता सखीचंद राम दांगी व संचालन सुंदरलाल महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति पदाधिकारी रतन प्रसाद व समाजसेवी चंद्रशेखर महतो उपस्थित थे. इस दौरान सर्वसम्मति से संरक्षक रोशन लाल चौधरी, अध्यक्ष अमरलाल महतो, उपाध्यक्ष कलावती देवी, सचिव हरिहर सिंह, सह सचिव अफरोज बानो व कोषाध्यक्ष बजरंग कुमार कहथा को चुना गया. मौके पर घनेनाथ चौधरी, कमाल शहजादा, रामविनय महतो, महानंद महतो, मनोज महतो, अयोध्या प्रसाद, सोमर महथा, दिगंबर महतो, मंजु देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, प्रभा देवी, पूनम देवी, विनोद राम रविदास, छेदी चंद्र पोद्दार, अर्जुन चंद्र पोद्दार, यशोदा देवी, शंकर लाल महथा सहित कई लोग मौजूद थे.