ममता क्लासेज के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
30 कुजू डी: दर्शिका वर्मा कुजू. ममता क्लासेज कुजू के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर सेंटर का नाम रोशन किया है. सेंटर संचालक अनिल पासवान व गंभीर करमाली ने कहा कि सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 50 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें दर्शिका वर्मा 10 सीजीपीए ग्रेड लाकर सेंटर की टॉपर रही. दर्शिका वर्मा […]
30 कुजू डी: दर्शिका वर्मा कुजू. ममता क्लासेज कुजू के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर सेंटर का नाम रोशन किया है. सेंटर संचालक अनिल पासवान व गंभीर करमाली ने कहा कि सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 50 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें दर्शिका वर्मा 10 सीजीपीए ग्रेड लाकर सेंटर की टॉपर रही. दर्शिका वर्मा आरा डीएवी की छात्रा है. उन्होंने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.