आनाज नहीं देने पर बीडीओ को आवेदन
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू ई : चावल दिखाती महिला कुजू.तोपा दुधमटिया टोला की फुलमणी देवी ने चांदनी महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर रविवार को मांडू बीडीओ को आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसका बीपीएल नंबर 8009 है. इसके तहत उक्त जन वितरण प्रणाली की […]
फोटो फाइल संख्या 31 कुजू ई : चावल दिखाती महिला कुजू.तोपा दुधमटिया टोला की फुलमणी देवी ने चांदनी महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा अनाज नहीं देने को लेकर रविवार को मांडू बीडीओ को आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसका बीपीएल नंबर 8009 है. इसके तहत उक्त जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज मिलता था. लेकिन पिछले दो माह से उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है. बाद में विरोध करने पर पांच किलो चावल देकर 20 रुपये की मांग की जाती है. जबकि प्रति किलो एक रुपये की दर से राशि लेने का प्रावधान है. उन्होंने मांडू बीडीओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में दुकान संचालक की अध्यक्षा मैमुन निशा ने कहा कि आरोप निराधार है. अनाज समय पर सभी कार्डधारियों को उचित दरों पर दिया जाता है.