अनुदेशक शिक्षक संघ की बैठक

फोटो फाइल : 31 चितरपुर सी बैठक में शामिल लोगगोला.गोला हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को झारखंड प्रांतीय अनुदेशक संघ की बैठक हुई. बैठक में आय -व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर राम विनय कुमार महतो, नीतीशनाथ महतो, आनंद, सीआर दास आदि मौजूद थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल : 31 चितरपुर सी बैठक में शामिल लोगगोला.गोला हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को झारखंड प्रांतीय अनुदेशक संघ की बैठक हुई. बैठक में आय -व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर राम विनय कुमार महतो, नीतीशनाथ महतो, आनंद, सीआर दास आदि मौजूद थे.