बाक्स ) शहर की यातायात व्यवस्था में होगी सुधार : एसपी
डीसी व सीइओ से बातचीत कर मास्टर प्लान होगा तैयाररामगढ़.शहर की यातायात व्यवस्था में मूलभूत सुधार की तैयारी जिला पुलिस द्वारा की जा रही है. इस संबंध में रविवार को रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए उपायुक्त व छावनी परिषद के सीइओ से बातचीत […]
डीसी व सीइओ से बातचीत कर मास्टर प्लान होगा तैयाररामगढ़.शहर की यातायात व्यवस्था में मूलभूत सुधार की तैयारी जिला पुलिस द्वारा की जा रही है. इस संबंध में रविवार को रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए उपायुक्त व छावनी परिषद के सीइओ से बातचीत कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनएच 33 पर बड़े वाहनों की नो इंट्री को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है. बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने के लिए टायर मोड़ स्थित पटेल चौक होकर आना होगा. शहर से बाहर निकलनेवाले बड़े वाहनों को सुभाष चौक से कुजू की ओर जाकर नया मोड़ से फोर लेन पकड़ कर हजारीबाग अथवा रांची की ओर जाना होगा. सड़क पर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई : उन्होंने कहा कि एनएच 23 पर न्यायालय के उदघाटन के बाद ट्रैफिक काफी बढ़ जायेगा. इसे देखते हुए एनएच 23 के अतिक्रमण को हटाया जायेगा. एसपी ने बताया कि वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. छावनी परिषद के सीइओ से बातचीत कर सड़क किनारे जहां-तहां खड़ा होने वाले टेंपो को भी एक सुनिश्चित स्थान पर व्यवस्थित रूप से खड़ा करने का इंतजाम करना होगा. उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टैंड से लोहार टोला रोड व गुरुद्वारा रोड आदि पर भी लगनेवाले जाम को लेकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए प्लान बनाया जायेगा.