लीड)फ्लैग-पेयजल संकट दूर करने को लेकर बीडीओ ने की बैठक
हेडिंग-सीसीएल, पीटीपीएस व जेएसपीएल उपलब्ध करायेंगे टैंकर फोटो फाइल 1 पीटीआर-बी में बैठक करते बीडीओपतरातू. प्रखंड कार्यालय में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सोमवार को बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने प्रखंड क्षेत्र के पब्लिक सेक्टर कंपनियों व उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को […]
हेडिंग-सीसीएल, पीटीपीएस व जेएसपीएल उपलब्ध करायेंगे टैंकर फोटो फाइल 1 पीटीआर-बी में बैठक करते बीडीओपतरातू. प्रखंड कार्यालय में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सोमवार को बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने प्रखंड क्षेत्र के पब्लिक सेक्टर कंपनियों व उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने पर चर्चा की गयी. इसमें सीसीएल, पीटीपीएस व जेएसपीएल के प्रतिनिधियों से टैंकर उपलब्ध कराने की बात कही गयी. जेएसपीएल द्वारा प्रखंड के बलकुदरा, जयनगर, कुरसे, देवरिया, लबगा व तालाटांड़ पंचायत में टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में भी एक टैंकर भेजा जायेगा, जिसे आवश्यकतानुसार अन्य गांव में भेजा जायेगा. सीसीएल व पीटीपीएस द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे. एक टैंकर पानी प्रखंड मुख्यालय भेजा जायेगा. वेंकटेश आयरन फैक्टरी द्वारा चोरघरा में टैंकर भेजा जायेगा. सभी टैंकर दो जून से उपलब्ध कराये जायेंगे. पंचायत के मुखिया से संपर्क कर क्षेत्रों में रोस्टर के आधार पर पेयजल आपूर्ति की जायेगी. बैठक में पीटीपीएस के अभियंता इंद्रदेव प्रसाद, जेएसपीएल सीएसआर के कुमार अमन, प्रवीण कुमार, सयाल जीएम कार्यालय श्यामनंदन मिश्रा, जीएम एक्सक्यूटिव सीएसआर बरकाकाना सीएसके सिन्हा व श्री वेंकटेश आयरन एलॉय लिमिटेड के अरुण गोस्वामी उपस्थित थे.