दुर्गाचरण का दौरा जारी
उरीमारी. पांच जून को आयोजित पीटीपीएच बचाओ महापंचायत को सफल बनाने के लिए जेवीएम के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद ने सयाल, पोड़ा व दत्तो क्षेत्र का दौरा किया. दौरे में रघुवर सरकार के खिलाफ पांच जून को आयोजित महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया गया. दौरे में मो इरफान, शंकर गुप्ता, दीपक मांझी, राजाराम […]
उरीमारी. पांच जून को आयोजित पीटीपीएच बचाओ महापंचायत को सफल बनाने के लिए जेवीएम के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद ने सयाल, पोड़ा व दत्तो क्षेत्र का दौरा किया. दौरे में रघुवर सरकार के खिलाफ पांच जून को आयोजित महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया गया. दौरे में मो इरफान, शंकर गुप्ता, दीपक मांझी, राजाराम मुर्मू सहित कई लोग शामिल थे.