सकारात्मक सोच के साथ जीवन की करें शुरुआत
1बीएचयू-7-महाप्रबंधक के साथ कर्मचारी.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला सभागार भवन में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता कर्मशाला महाप्रबंधक मिथलेश कुमार श्रीवास्तव ने की. संचालन वरीय प्रबंधक एजाज शाहिद ने किया. समारोह में सेवानिवृत्त आरपी प्रसाद व दिलीप कुमार सिन्हा को शॉल ओढ़ा कर विदाई दी गयी. पीएफ का चेक […]
1बीएचयू-7-महाप्रबंधक के साथ कर्मचारी.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला सभागार भवन में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता कर्मशाला महाप्रबंधक मिथलेश कुमार श्रीवास्तव ने की. संचालन वरीय प्रबंधक एजाज शाहिद ने किया. समारोह में सेवानिवृत्त आरपी प्रसाद व दिलीप कुमार सिन्हा को शॉल ओढ़ा कर विदाई दी गयी. पीएफ का चेक भी दिया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ नये जीवन की शुरुआत करें. नयी ऊर्जा के संचार के साथ खुशियां बनी रहती है. इस अवसर पर एसपी सिंह, एके श्रीवास्तव, बीएन घटक, एसके बनर्जी, राजेश्वर सिंह, डीके दराद, दिनेश प्रसाद, एसएनए जाफरी, विजय ओझा, रंजन सहाय, संजय शर्मा, रंजीत भगत, उमाशंकर पाठक, रणविजय विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह, उपेंद्र नाथ दुबे, अरविंद तिवारी, प्रदीप तिवारी, देवराज, शिव कुमार शर्मा, अशोक गुप्ता, भगवती प्रसाद, हीरा बाई, अजय चटर्जी, गंगेश्वर मिश्रा, रामा शंकर प्रसाद, जीएसपी सिन्हा, अवधेश पांडेय आदि उपस्थित थे.