झामुमो ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

रामगढ़. जिला में लचर विद्युत व्यवस्था व जलापूर्ति की कमी के विरोध में सोमवार को झामुमो रामगढ़ जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवासीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. धरना के बाद झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू व जिला सचिव अनमोल सिंह के हस्ताक्षर से डीसी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 9:04 PM

रामगढ़. जिला में लचर विद्युत व्यवस्था व जलापूर्ति की कमी के विरोध में सोमवार को झामुमो रामगढ़ जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवासीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. धरना के बाद झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू व जिला सचिव अनमोल सिंह के हस्ताक्षर से डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में लिखा गया है कि रामगढ़ जिला में बिजली व पानी की कमी है.

जिले में विद्युत व पानी नाममात्र की आपूर्ति हो रही है. विद्युत आपूर्ति की आंख-मिचौनी के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है. ज्ञापन के माध्यम से लोड शेडिंग बंद करने तथा पानी की व्यवस्था करने की मांग की गयी. धरना में सरदार अनमोल सिंह, छेदी महतो, बलराम महतो, गीता विश्वास, खुर्शीद आलम, बरतु करमाली, रामनाथ महतो, कुंवर महतो, पिंकी बेसरा, बासुदेव गंझू, शंकर राम, लाल खां, किशन राम अकेला, तीरथ नाथ महतो, कृति करमाली, मुमताज अंसारी, त्रिवेणी प्रजापति, अर्जुन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version