ओरला पंचायत के गांवों में लगा शिविर
1 कुजू सी: जांच करते चिकित्सक कुजू. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सा वाहन ने ओरला पंचायत के पिंडरा, डटमा, तोपा कोलियरी तथा ओरला में सोमवार को शिविर लगाया. डॉ नीरज झा ने मरीजों की जांच कर दवा दी. शिविर में फार्मासिस्ट रजनीश भारद्वाज, एएनएम पूजा कुमारी आदि […]
1 कुजू सी: जांच करते चिकित्सक कुजू. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सा वाहन ने ओरला पंचायत के पिंडरा, डटमा, तोपा कोलियरी तथा ओरला में सोमवार को शिविर लगाया. डॉ नीरज झा ने मरीजों की जांच कर दवा दी. शिविर में फार्मासिस्ट रजनीश भारद्वाज, एएनएम पूजा कुमारी आदि ने सहयोग दिया. वाहन के साथ अखिलेश्वर प्रसाद, छत्रधारी प्रसाद, सहदेव प्रसाद, कामता प्रसाद, शंकर प्रसाद, सत्येंद्र चौरसिया आदि मौजूद थे.