छोटकीलारी में कृषक समिति गठित
चितरपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसान समिति गठन को लेकर छोटकीलारी में किसानों की बैठक हुई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. मणि देवी, कुसुमा कुमारी, राजेश्वर महतो, बिंदु महतो, काशीनाथ महतो, अजीत कुमार मेहता, सुदेश महतो व रामधन महतो का चयन सदस्य तथा संयोजक मित्र के रूप में दिलीप कुमार […]
चितरपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसान समिति गठन को लेकर छोटकीलारी में किसानों की बैठक हुई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. मणि देवी, कुसुमा कुमारी, राजेश्वर महतो, बिंदु महतो, काशीनाथ महतो, अजीत कुमार मेहता, सुदेश महतो व रामधन महतो का चयन सदस्य तथा संयोजक मित्र के रूप में दिलीप कुमार महतो का चयन किया गया. सुकरीगढ़ा में भी कृषक मित्रों का चयन किया गया. मौके पर विनोद कुमार महतो, बासुदेव महतो, राजू मुंडा, संजय महतो, सुनेश्वर नायक, आशिष कुमार, रोहित महतो, धनंजय महतो, बलदेव मुंडा, नेवालाल महतो सहित कई मौजूद थे.