सीरू में कृषक मित्रों का हुआ चयन
फोटो फाइल : 1 चितरपुर डी उपस्थित पर्यवेक्षक व अन्यदुलमी.दुलमी प्रखंड के सीरू गांव में सोमवार को कृषि व गन्ना विभाग, झारखंड के सचिव के निर्देश पर कृषक मित्रों के चयन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया महेश्वर महतो ने की. बैठक में पर्यवेक्षक संदीप कुमार मौजूद थे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष मिथिलेश […]
फोटो फाइल : 1 चितरपुर डी उपस्थित पर्यवेक्षक व अन्यदुलमी.दुलमी प्रखंड के सीरू गांव में सोमवार को कृषि व गन्ना विभाग, झारखंड के सचिव के निर्देश पर कृषक मित्रों के चयन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया महेश्वर महतो ने की. बैठक में पर्यवेक्षक संदीप कुमार मौजूद थे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष मिथिलेश महतो, सचिव दुधेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष चंदन महतो के अलावा सुनील कुमार महतो को कृषि मित्र चुना गया. मौके पर आजसू युवा मोरचा के दुलमी प्रखंड प्रभारी सुधीर कुमार मंगलेश, राजकिशोर महतो, रीझू महतो, राहुल महतो, निरंजन महतो, रवि महतो, अर्जुन महतो, नंदकिशोर महतो, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.