मनरेगा मजदूर की मौत

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपोना में कुएं में काम करने के दौरान 30 मई को मनरेगा मजदूर ओमप्रकाश राम घायल हो गया था. उसके सिर में चोट लगी थी. घायलावस्था में उसे अपोलो में भरती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:52 AM
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपोना में कुएं में काम करने के दौरान 30 मई को मनरेगा मजदूर ओमप्रकाश राम घायल हो गया था. उसके सिर में चोट लगी थी. घायलावस्था में उसे अपोलो में भरती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि यह घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. उसके निधन से घर की स्थिति खराब हो गयी थी. ओमप्रकाश के छोटे -छोटे बच्चे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मनरेगा के तहत डिगेश्वर महतो का कुआं बन रहा था.
इसमें ओमप्रकाश राम मजदूरी का काम कर रहा था. इस बीच कुएं के ऊपर से ओमप्रकाश पर मिट्टी गिर गयी. इसमें दबने से वह घायल हो गया. मजदूरों की सहायता से उसे कुआं से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन भी किय. इसमें लगभग ढाई-तीन लाख राशि खर्च की गयी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version