11 को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव
निर्वाचित आठ वार्ड सदस्य ही चुनेंगे उपाध्यक्ष, जोड़-तोड़ शुरू रामगढ़ : छावनी परिषद, रामगढ़ के उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. उपाध्यक्ष का चुनाव 11 जून को होगा. इस दिन सुबह 11 बजे से परिषद के सभागार में बैठक होगी. निर्वाचित आठ वार्ड सदस्य उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. चुनाव की […]
निर्वाचित आठ वार्ड सदस्य ही चुनेंगे उपाध्यक्ष, जोड़-तोड़ शुरू
रामगढ़ : छावनी परिषद, रामगढ़ के उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. उपाध्यक्ष का चुनाव 11 जून को होगा. इस दिन सुबह 11 बजे से परिषद के सभागार में बैठक होगी. निर्वाचित आठ वार्ड सदस्य उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. चुनाव की तिथि घोषित होते ही जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. उपाध्यक्ष पद के इच्छुक लोग अन्य वार्ड सदस्यों से मिलने लगे हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य अनमोल सिंह व वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह अपने को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बता रहे हैं. वे अपने साथ चार वार्ड सदस्यों के होने का दावा कर रहे हैं. इन दोनों के दावे-प्रतिदावे के बीच वार्ड नंबर आठ की वार्ड सदस्य रेणु सिंह की ओर से भी उपाध्यक्ष पद के लिए कोशिश करने की सूचना मिल रही है.
उधर, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव 11 जून को होगा. इस दिन छावनी परिषद की पहली बैठक होगी. विशेष बैठक का एकमात्र एजेंडा उपाध्यक्ष चयन है. बैठक को लेकर मंगलवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने अपने कक्ष में परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया. सीइओ वीके भाटिया ने बताया कि आज सभी सदस्यों को उपाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया बतायी गयी.