तेल की हेराफेरी करते तीन पकड़ाये

रामगढ़ : पुलिस ने रांची रोड स्थित एचपीसीएल डिपो के समीप डीजल की हेराफेरी करते तीन लोगों को हिरासत में लिया है. दो टैंकर को जब्त कर थाना लाया गया है. रांची रोड सड़क किनारे से टैंकर संख्या एनएल 01 के-4243 से जेएच17ई-8765 में पाइप के सहारे डीजल डालते पकड़ा है. पाइप से डीजल निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 1:27 AM

रामगढ़ : पुलिस ने रांची रोड स्थित एचपीसीएल डिपो के समीप डीजल की हेराफेरी करते तीन लोगों को हिरासत में लिया है. दो टैंकर को जब्त कर थाना लाया गया है. रांची रोड सड़क किनारे से टैंकर संख्या एनएल 01 के-4243 से जेएच17-8765 में पाइप के सहारे डीजल डालते पकड़ा है.

पाइप से डीजल निकालने का काम खलासी चार्ली कर रहा था. जबकि चालक सुरेश मंडल रामदेव यादव सहयोग के लिये वहां खड़े थे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए टैंकर को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version