गोपियों के साथ रासलीला की कथा सुनायी
फोटो फाइल संख्या 2 कुजू ए : कथा सुनाते निमाई जी महाराज बलसगरा.रबोध में आयोजित भागवत कथा यज्ञ के छठे दिन प्रवचन में अयोध्या से आये निमाई जी महाराज ने श्री कृष्ण की गोपियों के साथ रासलीला व माखन चोरी की कथा सुनायी. भागवत कथा के संयोजक देवनारायण गंझू ने बताया कि तीन जून को […]
फोटो फाइल संख्या 2 कुजू ए : कथा सुनाते निमाई जी महाराज बलसगरा.रबोध में आयोजित भागवत कथा यज्ञ के छठे दिन प्रवचन में अयोध्या से आये निमाई जी महाराज ने श्री कृष्ण की गोपियों के साथ रासलीला व माखन चोरी की कथा सुनायी. भागवत कथा के संयोजक देवनारायण गंझू ने बताया कि तीन जून को पुरी के शंकराचार्य का आगमन होगा. वह चार जून की शाम शंकराचार्य जगतगुरु निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जायेगा. पांच जून की सुबह 10:30 बजे से शंकराचार्य द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में देवनारायण गंझू, सुभाष गिरि, शिव नारायण मांझी, सकलदेव मुर्मू, सुमित सिंह, बबलू सिंह, उपेंद्र सिंह, सिकंदर भुइयां, अजीत सिंह, अविनाश गिरि, धीरज सिंह, शम्मी सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.