टपक सिंचाई से हो रही है खेती
फोटो फाइल : 2 चितरपुर ई फसल तोड़ते किसानसोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के हारुबेरा गांव में टपक सिंचाई योजना द्वारा कई किसान खेती कर रहे हैं. खास कर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अजीत महतो द्वारा इस योजना से करीब एक एकड़ भूमि में खेती की जा रही है. वे प्रतिदिन हजारों रुपये […]
फोटो फाइल : 2 चितरपुर ई फसल तोड़ते किसानसोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के हारुबेरा गांव में टपक सिंचाई योजना द्वारा कई किसान खेती कर रहे हैं. खास कर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अजीत महतो द्वारा इस योजना से करीब एक एकड़ भूमि में खेती की जा रही है. वे प्रतिदिन हजारों रुपये की आमदनी कर रहे हंै. अजीत ने बताया कि टपक सिंचाई योजना के तहत बूंद -बूंद पानी फसलों तक पहुंचता है. इससे फसलों में नमी बनी रहती है और फसल की उपज हो रही है. आज दूसरे किसान भी इस योजना को अपनाकर खेती कर रहे हंै.