किशोर के बाद विकास तिवारी संभाल रहा है पांडेय गिरोह को
कई मामले हैं दर्ज है विकासपर.भुरकुंडा. वर्ष 2010 में भोला पांडेय की हत्या के बाद से पांडेय गिरोह का संचालन राज किशोर पांडेय उर्फ किशोर पांडेय कर रहा था. 15 अक्तूबर 2014 को जमशेदपुर के कदमा बाजार में किशोर की हत्या कर दी गयी. किशोर की हत्या में सुशील श्रीवास्तव गिरोह का नाम सामने आया […]
कई मामले हैं दर्ज है विकासपर.भुरकुंडा. वर्ष 2010 में भोला पांडेय की हत्या के बाद से पांडेय गिरोह का संचालन राज किशोर पांडेय उर्फ किशोर पांडेय कर रहा था. 15 अक्तूबर 2014 को जमशेदपुर के कदमा बाजार में किशोर की हत्या कर दी गयी. किशोर की हत्या में सुशील श्रीवास्तव गिरोह का नाम सामने आया था. भोला पांडेय की हत्या में भी इसी गिरोह का नाम सामने आया था. कभी पांडेय गिरोह के लिए कार्य करने वाले सुशील श्रीवास्तव द्वारा भोला पांडेय व उसके बाद किशोर पांडेय की हत्या कर दिये जाने से पांडेय गिरोह के कई सदस्य बौखलाये हुए थे. बदला लेने की फिराक में थे. विकास इनमें प्रमुख था. किशोर पांडेय के अंतिम संस्कार के दिन हवा में फायरिंग कर उसने अपना इरादा भी स्पष्ट कर दिया था. यह भी जता दिया था कि अब पांडेय गिरोह का संचालन उसके हाथ में है. हजारीबाग कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव व अन्य की हत्या में विकास तिवारी का ही नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है. पांडेय गिरोह द्वारा बदले की कार्रवाई के रूप में इस घटना को लोग देख रहे हैं. विगत कुछ महीनों में विकास द्वारा रामगढ़ व हजारीबाग जिले में कुछ घटनाओं को अंजाम दिया है. बड़कागांव में व्यवसायी मनोज साव पर जानलेवा हमले में विकास का नाम सामने आया था. इसी तरह पतरातू थाना क्षेत्र के सरैया टोला रेलवे फाटक के समीप ठेकेदार की गोली मार कर हत्या करने में भी विकास का नाम सामने आया. इसके बाद उस पर नामजद केस भी दर्ज किया गया है.